बीआरसी पर आधार बनाने को मनमानी वसूली का आरोप
-बीआरसी गिन्नीनगर बभनजोत में बनाए जाते आधार -आधार संशोधन
-बीआरसी गिन्नीनगर बभनजोत में बनाए जाते आधार -आधार संशोधन के लिए दो अनुदेशक हैं तैनात
बभनजोत,संवाददाता। ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सरकार द्वारा आधार बनाने की व्यवस्था की गई है। इसके संचालन के लिए विभाग से दो अनुदेशक तैनात है। लोगों का आरोप है कि निशुल्क बनने वाले आधार व बायोमेट्रिक अपडेशन में मनमानी वसूली होती है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीईओ महेंद्र यादव पूरे मामले से अनभिज्ञ दिखे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विकासखंड बभनजोत के परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आधार में त्रुटि, नए आधार तथा आधार में बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र गिन्नी नगर बभनजोत में सरकार द्वारा आधार केंद्र की स्थापना करायी गयी है। यहां परिषदीय स्कूलो मे नामांकित बच्चों के आधार बनाने व संशोधन की व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोगो के मुताबिक सुबह बजे से ही बच्चो के साथ अभिभावको की भीड़ जमा होने लगती है। अभिभावको ने बताया कि आधार बनवाने व आधार में संशोधन के लिए 200 रूपये प्रति छात्र के हिसाब से लिया जाता है। यही नहीं अभिभावकों का आरोप है कि बाहरी लोगो का काम तुरंत कर दिया जाता है और जो परिषदीय स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें घंटों इंतजार कराया जाता है। अभिभावकों ने स्कूल में जाकर आधार बनाने वालो पर भी बाहरी लोगों के आधार बनाने व मनमानी शुल्क लेने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।