स्वास्थ्य केंद्र की दीवार गिराकर आरआरसी केंद्र बनाने का आरोप
कल्याणपुर में स्वास्थ्य केंद्र की दीवार गिराकर आरआरसी सेंटर बनाने का आरोप लगाते हुए पुष्पा देवी सहित ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर सरकारी भवन बने हुए...
रुपईडीह, संवाददाता। कल्याणपुर में स्वास्थ्य केंद्र की दीवाल गिराकर आरआरसी सेंटर बनवाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुष्पा देवी सहित कई लोगों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से की है। विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत कल्याणपुर के निवासी पुष्पा देवी पत्नी लल्लन प्रसाद सहित कई लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव के बीच में ग्राम समाज की भूमि है। जहां पर मंदिर, कंपोजिट विद्यालय, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक शौचालय सहित अनेक सरकारी व लोगों का निजी भवन बना हुआ है। कुछ भूमि का मुकदमा उप जिलाधिकारी सदर के यहां चल रहा है। कल्याणपुर स्वास्थ्य केंद्र का दीवाल गिरकर आरआरसी सेंटर का निर्माण कराने का आरोप लगाया है । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अजय यादव ने स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम व सीएचओ से शीघ्र ही मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है। कोई भी दीवाल नहीं गिराई गई है। लोग राजनीतिक के चलते फर्जी आरोप लगा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।