गोण्डा-धर्मस्थल के आसपास सफाई पर आमने-सामने आए
वजीरगंज के डल्लापुर में धार्मिक स्थल के आसपास सफाई को लेकर दो समुदायों में विवाद हुआ। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत कराया। कब्रिस्तान की चहारदीवारी के...
वजीरगंज। थानाक्षेत्र के डल्लापुर में पहले से स्थापित धर्मस्थल के आसपास की सफाई करने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। विवाद की सूचना पर क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। रविवार को डल्लापुर के मड़हा सम्मय महराजगंज मार्ग पर स्थित शिवस्थान के पास कब्रिस्तान है। इसकी चहारदीवारी बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार वर्षों पहले शिवलिंग स्थापित किया था। सपा सरकार के दौरान कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण के समय उस स्थान को छोड़ दिया गया था जिस पर लोग पूजा पाठ करते थे। इस बीच मड़हा सम्मय महराजगंज सड़क बनने के बाद शिव स्थान नीचे हो गया था। शनिवार को स्थानीय लोग उसकी साफसफाई करते हुए स्थान को ऊंचा करने लगे। इसको रोकते हुए गांव के दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष अभय सिंह ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। साथ ही पैमाइश कराने के बाद मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।