गोण्डा-मनकापुर ब्लॉक के दुर्गापुर गांव में गुरुवार शाम हुआ हादसा
मनकापुर की ग्राम पंचायत दुर्गापुर में पानी टंकी का निर्माण करते समय पम्प हाउस की छत ढह गई। गनीमत रही कि कोई मजदूर इसकी चपेट में नहीं आया। जल निगम ने जांच के लिए जेई को भेजा है। विधायक प्रभात कुमार...
मनकापुर, संवाददाता। तहसील व ब्लॉक मनकापुर की ग्राम पंचायत दुर्गापुर में पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। गुरुवार शाम पम्प हाउस की छत ढलाई के दौरान ही भरभरा कर जमीदोंज हो गई। गनीमत रही कि कोई मजदूर इसकी चपेट में नहीं आया। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जांच के लिए मौके पर जेई सरोज गुप्ता को भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर इस मामले में कार्रवाई होगी। गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि यह लापरवाही क्षम्य नहीं है इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। दोषी कम्पनी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिये। जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पानी टंकी का निर्माण जल निगम की देखरेख में एलएंडटी कम्पनी कर रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भूल वर्मा का आरोप है कि निर्माण में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग हो रहा है। बालू, सीमेंट, मोरंग, लोहे की सरिया आदि घटिया क्वालिटी तथा बहुत कम मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत बाउन्ड्रीवाल बनाते समय ही की गई थी, कुछ दिन काम रुका भी था। इसके बाद दोबारा काम शुरू कर दिया गया। गुरुवार को पम्प घर की छत दिन में पड़ी। शाम होते ही पूरी छत भरा-भरा कर गिर गई। गनीमत यह रही कि मजदूर नहीं दबे, सभी बाहर थे। इस घटना के बाद सभी मजदूर वहां से भाग गये।
हादसे के बाद शुक्रवार को ठेकेदार के कुछ गुर्गे वहां जेसीबी लेकर पहुंचे और अगल-बगल पड़ी ईंट व सामग्री को वहां से उठाकर दूर ले जाकर फेंक दिया। अपनी कमी को छुपाने के लिए उस पर ताजी मिट्टी पाटकर ढक दिया गया। निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि एलएंडटी फर्म के जिम्मेदार ऐसे छोटे छोटे ठेकेदारों से काम करा रहे हैं जिन्हे सिविल की कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में ग्रामीणों व प्रधान का कहना है कि बहुत बडी घटना बची है नहीं तो दर्जनों मजदूर दब गए होते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।