शोपीस बनी करोड़ों खर्च कर बनाई गई टंकी, पानी की आपूर्ति नहीं
गोंडा में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल प्राप्त करने में समस्याएँ आ रही हैं। वर्षों पहले बनाई गई टंकियों से पानी केवल एक-दो बार ही पहुंचा है। पाइप लाइन में लीकेज के कारण जल आपूर्ति बाधित हो रही है।...
गोण्डा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति मिले, इसके लिए सरकार ने स्वच्छ पेयजल योजना की शुरुआत की थी लेकिन अफसरों की शिथिलता से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलना मुश्किल है। सालों पहले बनाई गई टंकी सिर्फ एक से दो बार ही लोगों के लिए घरों तक पानी पहुंचा पाई है। अब गांवों में खड़ी यह टंकियां व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहीं हैं। अफसरों भी सबकुछ सामने देखने के बाद भी मौन साधे हुए हैं। पड़री कृपाल ब्लॉक क्षेत्र के करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में करीब पांच से सात साल पहले पेयजल आपूर्ति को लेकर पानी टंकी का निर्माण किया गया था । लेकिन इन टंकियों से लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति को लेकर बिछाई गई पाइप लाइन में जगह जगह खामियां हैं। जिसकी वजह से आपूर्ति शुरू होने के साथ ही बंद हो गई।
पाइप लाइन में लीकेज बन रही पेयजल आपूर्ति में बाधा : ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सालों पहले बनाई गई टंकी के पाइप लाइन में जगह - जगह लीकेज हो गया है। इस समस्या से लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। मुड़ाडीहा ग्राम प्रधान तुलाराम वर्मा का कहना है कि जब से टंकी बनी है तब से एक दो बार ही पानी पहुंचा है। तुर्काडीहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज बहादुर वर्मा ने बताया कि पाइप लाइन में समस्या हैं। इंद्रापुर ग्राम प्रधान ने बताया कि आधी - अधूरी ही पाइप लाइन बिछाई गई है तो कैसे पानी मिलेगा। पड़री बल्लभ ग्राम प्रधान धनीराम का कहना है कि करीब चार हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति किया जाना था लेकिन लीकेज की समस्या में सुधार नहीं किया जाता है। रमवापुर श्याम ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश वर्मा का कहना है कि वर्ष 2017 में बनाई गई है लेकिन पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। सीसऊर अंदुपूर ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार का कहना है कि पाइप लाइन में सुधार की जरूरत है।
आपूर्ति चालू होते ही मार्ग पर होने लगता जलभराव : लोगों ने बताया कि बिछाई गई पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज हो गया है। सड़क मार्ग के बगल से ज्यादातर पाइप लाइन बिछाई गई है। ऐसे में आपूर्ति शुरू होते ही मार्ग पर जलभराव हो जाता है, जिससे राह चलना दुश्वार हो जाता है। गांव वालों ने पहले लीकेज समाप्त करके ही जलापूर्ति चालू कराए जाने की मांग की है।
इन ग्राम पंचायतों में बनाई गई है टंकी : पड़री कृपाल ब्लॉक क्षेत्र के इंद्रापुर,पिपरा भिटौरा,भदवा सोमबंशी, पड़रीबल्लभ,तुर्काडीहा, मुड़ाडीहा, सुभागपुर, रमवापुर श्याम, सोंहसा परसा, सीसऊर अंदूपुर सहित कई ग्राम पंचायत शामिल हैं।
कोट
- ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में बनी कुछ टंकियां हैंड ओवर की गई हैं। कुछ का अब तक हैंड ओवर नहीं हुआ है। कई ग्राम पंचायतों की टंकियों में पाइप लाइन लीकेज की समस्या है। गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके संबंध में जल निगम के अफसरों को सूचना दी गई है।
- गौरीसा श्रीवास्तव, बीडीओ पड़री कृपाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।