ट्रेनों के संचालन को टीम ने किया सरंक्षा ऑडिट
Gonda News - गोण्डा में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश महरोत्रा ने मनकापुर जंक्शन से रामघाट हाल्ट रेल खण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ विभिन्न स्टेशनों और...
गोण्डा, संवाददाता। ट्रेनों से संरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश महरोत्रा ने बुधवार को मनकापुर जंक्शन से रामघाट हाल्ट रेल खण्ड का निरीक्षण किया गया। उनके साथ मुख्य इंजीनियर (कार्य) एसके सिंह, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक आशीष भाटिया, मुख्यालय संरक्षा ऑडिट टीम के साथ लखनऊ मंडल के एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार व वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया भी मौजूद रहीं। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने संरक्षा ऑडिट टीम के साथ टिकरी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम निरीक्षण तथा स्टेशन यार्ड में पॉइन्ट और रेल क्रासिंगों का जायजा लिया। इस दौरान संरक्षा से संबंद्ध कार्यरत रेल कर्मचारियों की कार्य प्रणाली कुशलता परीक्षण करने साथ वृहद स्तर पर काउंसिलिंग भी की गयी। इसके पश्चात टिकरी-कटरा स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 18 समपार का संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस दौरान संरक्षा ऑडिट टीम ने उपलब्ध संरक्षा उपकरणों, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद टीम ने ऑडिट टीम ने कटरा-रामघाट स्टेशनों के मध्य मेजर ब्रिज संख्या 18 का गहन संरक्षा निरीक्षण किया। वापसी के दौरान कटरा-मनकापुर के मध्य समपार संख्या 1सी का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।