हिन्दू संगठनों ने भी राम जन्मोत्सव मनाया
Gonda News - गोंडा में राम नवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 12 बजे घड़ी की सुई के पहुंचते ही वातावरण में राम के मंगल गीत गूंजने लगे। विश्व हिंदू परिषद ने जिले में छह हजार से अधिक स्थानों पर श्री राम के विग्रह का...
गोण्डा, संवाददाता। घड़ी के सुईयां जैसे ही 12 बजे पर पहुंची, वैसे ही घंटे घड़ियाल की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा। लोग भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के मंगल गीत गाने लगे। पूरा वातावरण रामाधुन गूंज उठा। अखिल ब्रह्मांड के पालनहार प्रभु श्री राम के जन्म पर लोग प्रसन्न हो गए। लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी व मिष्ठान इत्यादि का भी किया वितरण किया। चैत्र नवरात्रि के समापन व चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के रामोत्सव में यह दृश्य देखने को मिला। विश्व परिषद ने इस बार जिले भर के छह हजार से अधिक स्थानों पर प्रभु श्री राम के विग्रह का स्वरूप का पूजन - अर्चन किया। श्री राम दरबार रखकर लोगों ने श्री राम का जन्मोत्सव मनाया। यह दूसरी बार था जब अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विहिप कार्यकर्ताओं ने श्री राम के स्वरूप व राम दरबार का पूजन -भजन व कीर्तन इत्यादि कर श्री राम का जन्मोत्सव मनाया।
शहर में भरत मिलाप चौराहे पर श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ ही शास्त्री नगर, राजेंद्र नगर, आवास विकास, इमामबाड़ा, रानी बाजार, सिविल लाइंस, रानी पुरवा सहित जिले के अन्य प्रखंडों में भी राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि इस वर्ष की रामनवमी और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रभु श्री रामचंद्र जी अपने भव्य भवन में विराजमान हो गए हैं। दूसरी रामनवमी उनके भव्य मंदिर में मनाई जा रही है और उनका सूर्याभिषेक भी हो रहा है। उन्होंने कहा आने वाले समय में देश में हर ग्राम, हर मोहल्ले, हर मजरे में श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनी, भरत गिरी, बबलू वर्मा, विनायक , कुमार गुप्ता, रजत सोनी, अमित गुप्ता, शिवकुमार सोनी, पंकज सोनी, दीपक मराठा, आशीष गुप्ता, आशीष मोदनवाल, बृजेश सिंह, पंकज पाठक, मोहित गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, श्यामचंद गुप्ता, राधे रमण, हरि प्रसाद सिंह, दिनेश पांडे आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।