Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCBI Arrests Railway Security Inspector Shyam Raj for Bribery in Gonda

गोण्डा-आरपीएफ के इंस्पेक्टर को सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा

Gonda News - गोंडा/मनकापुर में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर श्याम राज को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई की टीम ने आईटीआई गेस्ट हाउस में आरोपी से पूछताछ की। मनकापुर रेलवे स्टेशन पर उन्हें रंगे हाथ दबोचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 1 March 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
गोण्डा-आरपीएफ के इंस्पेक्टर को सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा

गोंडा/मनकापुर। रेलवे सुरक्षा बल मनकापुर के प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम राज को लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने शनिवार शाम रिश्वत लेते पकड़ लिया। फिलहाल टीम इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (आईटीआई) परिसर के गेस्ट हाउस में आरोपी इंस्पेक्टर से पूछताछ में जुटी है। गोंडा से कुछ अफसरों के मौके पर पहुंचने की सूचना है। विभागीय सूत्र ने सीबीआई की कार्रवाई की पुष्टि की है। हालांकि उसने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी होने से इनकार किया है। बताया जा रहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर की शिकायत पर शनिवार सुबह पहुंची सीबीआई टीम आईटीआई के गेस्ट हाउस में रुकी थी। टीम ने शाम करीब सात बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर को उनके चैंबर से रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को लेकर गेस्ट हाउस पहुंची और जरूरी लिखा पढ़ी में जुट गई। हालांकि स्थानीय स्तर पर पुलिस और स्टेशन से जुड़े अफसरों ने घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें