Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाCaste-Based Violence FIR Filed Against Five for Assaulting Woman in Rupdeeh

महिला के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

रुपईडीह में कलावती नाम की महिला पर कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला किया और घर का सामान फेंक दिया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपीगण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 14 Sep 2024 05:10 PM
share Share

रुपईडीह। करीब एक सप्ताह पहले घर में घुसकर गांव के ही कुछ लोगों ने गद्दा, चादर व तकिया, सहित सभी सामान फेंक दिया, मना करने पर सभी लोगों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा तथा जान से मार देने की धमकी भी दी। पीड़िता कलावती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुकमंगदपुर के निवासी हनुमान की पत्नी कलावती ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि वह अपने दरवाजे पर तखत पर बैठी थी, तभी गांव के ही तहरीक खां, निजामुद्दीन,कयाम खां,मुजीम , इस्लाम अचानक घर में घुस गए और गद्दा, तकिया,चादर, सहित सभी सामान फेंकने लगे। मना करने पर सभी लोगों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारा पीटा तथा घर से निकाल देने की धमकी दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कौडिया दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि कलावती के शिकायती पत्र पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें