डुमरियाडीह में हुए हादसे में युवक की जान गई
Gonda News - -निजी बस के परिचालक को किसी वाहन ने मारी टक्कर -मेडिकल
-निजी बस के परिचालक को किसी वाहन ने मारी टक्कर -मेडिकल कॉलेज में पहुंचाने पर डाक्टर ने मृत घोषित किया
वजीरगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के बनघुसरा निवासी युवक डुमरियाडीह कस्बे में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीररूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कालेज गोंडा ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक निजी बस में परिचालक था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
शनिवार शाम को 7:30 बजे डुमरियाडीह बाजार से वापस आते बनघुसरा निवासी विनोदकुमार सिंह को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। उधर, मौके पर जुटे लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से गंभीर हालत में जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। डुमरियाडीह चौकी प्रभारी बृजेश कुमार चौबे ने बताया कि विनोद कुमार सिंह निजी बस में परिचालक था। उसके पिता खेती-किसानी करते हैं। उनके चार बेटे व तीन बेटियां हैं। युवक भाइयों में सबसे बड़ा था। सबसे छोटे भाई आलोक सिंह की दो वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। युवक की शादी दस वर्ष पूर्व गेडसर के मटखना में हुई थी। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।