पहले कुश्ती का फिर कांग्रेस का विनेश ने किया बंटाधार: बृजभूषण
Gonda News - पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला पहलवान विनेश फोगट पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विनेश जहां जाती हैं, वहां बंटाधार हो जाता है। उन्होंने...
नवाबगंज (गोंडा)। हरियाणा में विधानसभा के चुनावी नतीजे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगट पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विनेश जहां भी जाती हैं वहां बंटाधार हो जाता है। कहा कि पहले इसने देश की कुश्ती का बंटाधार किया और राजनीति में आने के बाद काग्रेस का बंटाधार कर देगी। बृजभूषण ने कहा कि हरियाणा चुनाव में काग्रेस की सरकार बनवा देने का दावा करने वाली विनेश ने राहुल और उनकी पार्टी दोनों का बंटाधार कर दिया। उन्होंने मंगलवार को नन्दिनी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में यह यद उद्गार व्यक्त किए। बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा मे बीजेपी के जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देते हुए कहा कि उनकी नीति-रीत और कार्यों पर अपने विश्वास की मुहर लगाते हुए हरियाणा के लोगों ने लगातार भाजपा के सरकार की हैट्रिक लगवा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।