Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBride Files Dowry Harassment Case Against In-Laws in Dehata

पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस

Gonda News - कोतवाली देहात क्षेत्र की विवाहिता ने पति, सास-ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 2018 में हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 22 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस

अलावल देवरिया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र की विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर, जेठ और देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आईजी देवापाटनमंडल अमित पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। थानाक्षेत्र के भदवा सोमवंशी के बिरवापुर की सुनीता पुत्री स्वर्गीय रामदेव ने आईजी देवीपाटन को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी 2018 में हरीश पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम रमवापुर श्याम के साथ संपन्न हुई थी। विवाह के समय मायकेवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था। उसकी बेटी तीन साल की है। पिता की मौत होने के बाद मायके में सिर्फ उसकी मां है। विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति हरीश, सास विमला, ससुर तिलक राम पुत्र ठाकुर, जेठ ओमप्रकाश तथा देवर ब्रीश ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ये लोग कहते है कि तुम्हारे मां के पास दो बीघा खेती है बेचकर ₹एक लाख रुपए नकद और बाइक लेकर आओ । यही नहीं ससुराल वालों ने बीते साल दो नवंबर की रात लगभग 8:00 बजे उसे चारपाई से बांधकर जमकर मारा-पीटा और धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें