Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBlock-Level Orientation Program for Nodal Teachers and SMC Chairpersons in Itiyathok

बच्चों के विकास में अभिभावकों का सहयोग जरूरी

Gonda News - इटियाथोक में ब्लाक संसाधन केन्द्र पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और समग्र विकास के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 5 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विकास में अभिभावकों का सहयोग जरूरी

इटियाथोक, संवाददाता। ब्लाक संसाधन केन्द्र इटियाथोक पर एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय नोडल अध्यापक एसएमसी अध्यक्षों और ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ समग्र विकास के लिए अभिभावकों का सहयोग बहुत जरूरी है। बीईओ हेमलता त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। एआरपी के के सोनकर ने मिशन कायाकल्प, निपुण भारत, डीबीटी, शिक्षण योजना, शिक्षण संदर्शिका के उपयोग सहित अन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने एसएमसी गठन पर चर्चा अकी। एआरपी विनोद मिश्र ने डीबीटी पर चर्चा की। कार्यशाला को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर देव प्रभाकर पांडे, अमित कुमार, नीलम श्रीवास्तव, शोभा जैक्शन, जीतेंद्र मौर्य, विनोद मिश्र, सत्य प्रकाश गौतम, बसंत शुक्ल, चंद्र प्रकाश वर्मा, ग्राम प्रधान मुन्ना लाल यादव, गुप्ता सिंह, एसएमसी अध्यक्ष अतीक अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन सुभाष चंद्र शुक्ल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें