Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsBJP Celebrates 46th Foundation Day with Enthusiastic Programs in Gonda

घरों पर पार्टी का ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं ने ली सेल्फी

Gonda News - भाजपा ने रविवार को अपने 46वें स्थापना दिवस पर गोंडा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए। जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ध्वज लगाकर मिठाई बांटी। सभी बूथों पर जनप्रतिनिधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 6 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
घरों पर पार्टी का ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं ने ली सेल्फी

गोण्डा, संवाददाता। भाजपा के स्थापना दिवस पर रविवार को संगठन ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए। जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय को फूलों से सजाया गया, वहीं जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिला करके स्थापना दिवस मनाया। जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि जनपद के समस्त बूथों पर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने झंडा लगाकर सेल्फी ली। जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने कहा कि भारत माता के गौरवशाली अतीत की पुनर्स्थापना को लेकर के पार्टी कृत संकल्पित है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रखर राष्ट्रवाद को लेकर के भाजपा की डबल इंजन सरकार चल रही है। सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया व सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडे, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, विधायक कटरा बावन सिंह, विधायक गोंडा प्रतीक भूषण सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी व विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह, जिपं अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की स्थापना दिवस पर बधाई दी। जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, जसवंत लाल सोनकर, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संदीप पांडे, राजेश राय चंदानी, अनुपम प्रकाश मिश्रा, जिला मंत्री विनय शर्मा, पुनीत सिंह, संदीप सिंह, सोनी सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, मधुबाला वर्मा, अविनाश जयसवाल, शशांक मिश्रा, नगर अध्यक्ष आशीष मोदनवाल, पंडरी कृपाल मंडल अध्यक्ष अरविंद पाठक, झंझरी पूर्वी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, झंझरी मंडल अध्यक्ष बबलू मौर्य व केशवपुर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने ध्वज लगाकर सेल्फी लेने का कार्य किया।

बेलसर संवाददाता के अनुसार पार्टी का 46वां स्थापना दिवस मंडल अध्यक्ष राकेश भारती के अध्यक्षता में बूथ संख्या 31 बेलसर पर मनाया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी ने कहा कि पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को सुदृढ़ समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए कृति संकल्प है। पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व महामंत्री अजीत सिंह, पूर्व महामंत्री राज बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान नगर पंचायत बेलसर अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह, रज्जन बाबा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ चित्तू सिंह, महामंत्री विजय कुमार दुबे, उपाध्यक्ष देवदत्त तिवारी, डॉ विजय बहादुर सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिवनाथ भोजवाल, दीपक गुप्ता, अमित सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें