सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, कई जगह गिट्टियां तक हो गईं गायब
धानेपुर इलाके की सड़कों की हालत बहुत खराब है। गड्ढे और टूटे हुए रास्ते चलने में कठिनाई पैदा कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा गड्ढा मुक्त करने का आदेश देने के बावजूद, कार्यदायी संस्था ने काम अधूरा छोड़ दिया...
अलावल देवरिया, संवाददाता। धानेपुर इलाके की कई सडकें खस्ताहाल हैं। सडकों पर कदम - कदम पर गड्ढे हैं, जिन पर चलना दुश्वार है। स्थिति यह है कि गोंडा - उतरौला मुख्य मार्ग सहित सालपुर के पास से निकलने वाली सरयू नहर की पटरियों पर बनी सड़क बुरी तरह से टूट गई है । जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं । विधायक व सांसद निधि से बनी अधिकांश सड़कें भी टूट गई हैं। सालपुर के बगल से निकलने वाली सरयू नहर की पटरियों पर काफी पहले सड़क बनाई गई थी। सरकार ने गड्ढा मुक्त करने का आदेश प्रशासन को दिया था लेकिन कार्यदाई संस्था ने यह सड़क थोड़ी दूर बनाने के बाद काम बंद कर दिया। गोंडा - बलरामपुर मार्ग से पूरब सरयू नहर की पटरियों पर थोड़ी दूर ही चलते ही गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं । पॅडरी बल्लभ , सालपुर सेमरा ,पहुंचकटा आदि गांव के सामने कई जगह सड़क की काली गिट्टियां बिल्कुल गायब हो गई हैं । बड़े-बड़े पत्थर निकलकर इधर-उधर फैल गए हैं। गड्ढे ही गड्ढे बन गए हैं। सालपुर सेमरा के ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी ,राजेश पांडे, पारसनाथ ,चंद्र प्रकाश मिश्रा आदि ने बताया कि पिछले साल शासन ने इस सड़क को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था । ऐसा सुनने में आया था कि कार्यदायी संस्था ने थोड़ी दूर ही सड़क बनाई और मजदूरों को भुगतान नहीं दिया और मजदूर काम छोड़कर भाग गए। तब से यह सड़क वैसे ही पड़ी रह गई । गोंडा उतरौला मार्ग से चौबेपुर को जाने वाली सड़क मंडी समिति की ओर से काफी पहले बनाई गई थी जो पूर्णरूप से टूट गई है। लोगों के काफी प्रयासों के बाद भी शासन ने मरम्मत नहीं कराई। लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।