खुद ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
Gonda News - वजीरगंज में प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा और थानाध्यक्ष अभय सिंह ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को पटरियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। दुकानदारों द्वारा पटरियों पर टीनशेड लगाने से जाम की स्थिति...
वजीरगंज। प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा की अगुवायी में शनिवार को थानाध्यक्ष अभय सिंह ने राजस्व व पुलिस कर्मियों के साथ वजीरगंज कस्बे के अतिक्रमणकारी दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया अन्यथा की स्थित में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। वजीरगंज कस्बे में दुकानदारों ने पटरियों पर टीनशेड लगा कर अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर जाम की स्थित होती रहती है। प्रभारी तहसीलदार ने पटरियों पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। अन्यथा की दशा में उन्होंने थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक रामप्रसेन सिंह सहित पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।