सोशल ऑडिट को नहीं मुहैया करा रहे अभिलेख
Gonda News - रुपईडीह ब्लॉक में ग्राम पंचायतों में ऑडिट नहीं हो पा रहा है। बीडीओ अभय कुमार सिंह द्वारा सचिवों से समय पर अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सोशल ऑडिट टीम को कार्यों का ऑडिट करने में कठिनाई हो रही...
रुपईडीह, संवाददाता। ब्लॉक में आला-अफसरों के आदेश पर भी ग्राम पंचायतो में नियमानुसार ऑडिट नहीं हो पा रहा हैं। इसमें बीडीओ की शिथिलता आड़े आ रही है। ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने बीडीओ अभय कुमार सिंह को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमकें क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो के सचिवों व ग्राम रोजगार सेवकों से वर्ष 2023-24 में कराए गए मनरेगा कार्यों ,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण , वृद्धावस्था पेंशन व पारिवारिक लाभ के लाभार्थियों से संबंधी अभिलेख उपलब्ध कराए जाने की मांग की। विकासखंड रुपईडीह की 106 ग्राम पंचायतो में वर्ष 2023-24 में मनरेगा कार्यों ,प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, वृद्धा पेंशन एवं पारिवारिक लाभार्थियों का सोशल ऑडिट करने के लिए सोशल आडिट टीम के सदस्यों की तैनाती की थी। सीडीओ समेत अन्य अफसरों ने खंड विकास अधिकारी को एक पत्र जारी कर संबंधित सभी ग्राम पंचायतो में कराए गए कार्यों के अभिलेख ऑडिट के 15 दिवस के पहले ब्लॉक सोशल आडिट कोऑर्डिनेटर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। लेकिन ब्लॉक में इसका अनुपालन नहीं हो पाया। किसी भी ग्राम पंचायत के सचिव ने समय से अभिलेख नहीं उपलब्ध कराया जिससे सोशल आडिट टीम सदस्य विकास कार्यों का ऑडिट ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। ब्लाक कोऑर्डिनेटर के पत्र को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ अभय कुमार सिंह ने सभी सचिवों को अभिलेख न उपलब्ध कराने पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सभी का वेतन रोकने की चेतावनी दी है। उन्होंने सभी सचिवों को ऑडिट के 15 दिवस के अंदर ब्लाक कोऑर्डिनेटर को समस्त अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।