कोर्ट के आदेश हमला का मुकदमा दर्ज
तरबगंज में हत्या मामले में पैरवी से नाराज आरोपियों के परिजनों ने मृतक के वृद्ध पिता पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पिता को जान से मारने की धमकी दी और कट्टे से फायर किया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश...
तरबगंज, संवाददाता। हत्या मामले में पैरवी से नाराज आरोपियों के परिजनों ने मृतक के वृद्ध पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थानाक्षेत्र के ग्राम बघमरवा, किंधौरा के तरबगंज ने मृतक के भाई रोहित सिंह पुत्र कप्तान सिंह ने न्यायालय वाद प्रस्तुत कर कहा था कि वह रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहता है। घर पर वृद्ध व बीमार पिता, औरतें व बच्चे रहते है। पीड़ित के सगे भाई दीपक सिंह की हत्या सात फरवरी 2023 को विपक्षीगणों ने कर दी थी। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मुकदमे में सुलह के लिए दबाव बनाने के लिए बीते साल 25 नवंबर को रात में विपक्षीगण रामजनम व रामनेवास अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ पीड़ित के दरवाजे पर चढ़ आए। उसके वृद्ध व बीमार पिता को जान से मार डालने की धमकी देते हुए मारने के लिए हमलावर हो गये। कहने लगे कि हत्या वाले मुकदमे में पैरवी करना बन्द कर दो। इसी बात पर राम जनम तिवारी ने उसके पिता के ऊपर जान से मार डालने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया, संयोग से गोली उनके कनपटी के बगल से निकल गयी और वह बाल-बाल बच गये। यही नहीं राम नेवास तिवारी ने पिता व औरतों को मार डालने की नीयत से हथगोला फेंका जो दूर जाकर गिरा और फट गया। एसओ राजेश सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।