Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाAirtel Tower 5G Software Worth 4 Lakh Stolen in Gonda

मोबाइल टावर से नेटवर्क साफ्टवेयर चोरी

गोण्डा के उदयपुर ग्रंट में एयरटेल मोबाइल टावर से 5जी नेटवर्क सॉफ्टवेयर चुराने का मामला सामने आया है। यह सॉफ्टवेयर चार लाख रुपये का है। कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 19 Oct 2024 07:22 PM
share Share

गोण्डा। थानाक्षेत्र के उदयपुर ग्रंट में स्थापित एयरटेल मोबाइल टावर से चार लाख रुपये कीमत का 5जी नेटवर्क सॉफ्टवेयर चोरी हो गया। कम्पनी के जिला सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। निशा सेवा सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एयरटेल टावरों की सुरक्षा पेट्रोलिंग के माध्यम से करती है। थानाक्षेत्र के उदयपुर ग्रंट में स्थापित एयरटेल टावर से 14 अक्टूबर की सुबह लगभग दस बजे कम्पनी के भूपेंद्र नाथ ने ईमेल से अजना हार्डवेयर के चोरी होने की सूचना दी। हार्डवेयर को बीते दस अक्टूबर को इंजीनियर मनोज कुमार शुक्ला ने सहयोगी अतुल के साथ टावर पर लगाया था। शनिवार की सुबह टावर को चालू करने आए तो उपकरण गायब रहा। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर पर चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें