धुसवा प्रकरण को लेकर वकीलों का क्रमिक अनशन शुरू
Gonda News - मनकापुर के धुसवा गांव के प्रकरण को लेकर तहसील में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन शुरू हुआ। अधिवक्ताओं ने तहसील और उप निबंधक कार्यालय में कार्य बंद करवा दिया। एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी हुई और बैनामा,...
मनकापुर, संवाददाता। धुसवा गांव के प्रकरण को लेकर बुधवार को तहसील में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन शुरू हुआ। बार अध्यक्ष जेपी तिवारी की अगुवाई में वकीलों ने तहसील व उप निबंधक कार्यालय सहित सभी पटलों पर कोई कार्य नहीं होने दिया । बुधवार को क्रमिक अनशन उपाध्यक्ष अरुन कुमार पान्डेय की अध्यक्षता में शुरू हुआ। अकबर अली, अवधेश मिश्र, अतुल कुमार मिश्र सहित दर्जनो अधिवक्ता अनशन स्थल पर डटे रहे। इस दौरान एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इसी बीच अधिवक्ताओं ने पूरे तहसील परिसर में घूम घूम कर सभी पटलों पर कार्य से विरत रहने की जानकारी दी। सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुला था, वहां भी प्रतिनिधि मंडल ने पहुंचकर कार्य न करने के लिए कहा। देखते ही देखते बैनामा, इकरारनामा, विवाह पंजीकरण सहित सभी कार्य बंद हो गये। यही नहीं बार एसोशिएसन की तरफ से ग्राम न्यायालय में पत्र भेजा गया कि धुसवा प्रकरण को लेकर सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। सुबह से शाम तक कचेहरी सूनी दिखी। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक, चन्द्र प्रताप वर्मा, केजी मिश्रा, अनिल दूबे, जीपी पाठक,संदीप शुक्ला, लाल चंद शुक्ला, अमित शुक्ला, अवधेश मिश्रा,श्याम नरायन मिश्र, सुनील सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।