तरबगंज में अतिक्रमण हटाने को टीम गठित
तरबगंज नगर पंचायत के वार्ड बंगा सिंह बाबा कटहा में चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ईओ ने एसडीएम से शिकायत की है, जिसके बाद एसडीएम ने चार सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम...
तरबगंज, संवाददाता। तरबगंज नगर पंचायत के वार्ड बंगा सिंह बाबा कटहा में चारागाह की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ईओ नगर पंचायत ने एसडीएम से शिकायत किया है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने टीम गठित कर दी है। एसडीएम को दिए गए शिकायत में ईओ ने आरोप लगाया है नगर पंचायत के बंगा सिंह बाबा वार्ड कटहा में राकेश निवासी चौहान पुरवा व कुछ अन्य लोगों द्वारा चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जिसके संबन्ध में कार्यालय नगर पंचायत द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद भी लोगों द्वारा भूमि पर टीन छाजन करके अतिक्रमण कर लिया है। जिसको हटाया जाना जनहित में बहुत जरूरी है। एसडीएम विशाल कुमार ने चार सदस्यीय टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसमें नायब तहसीलदार, ईओ तरबगंज, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।