ब्वॉयफ्रेंड के लिए छात्राओं ने कर दी 'महाभारत', कॉलेज से निकलते ही एक-दूसरे को लिटा-लिटाकर पीटा
- बागपत में छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। कॉलेज से निकलने के बाद दोनों गुटों की छात्राओं ने एक-दूसरे को जमीन पर लिटा-लिटाकर पीटा। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी लेकिन वह नहीं मानीं।
यूपी के बागपत में छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। कॉलेज से निकलने के बाद दोनों गुटों की छात्राओं ने एक-दूसरे को जमीन पर लिटा-लिटाकर पीटा। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी लेकिन वह नहीं मानीं। कुछ राहगरों ने छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चर्चा है कि एक लड़के से बातचीत करने को लेकर कॉलेज से निकलते ही छात्राओं ने महाभारत की। फिलहाल पुलिस के पास किसी तरह की तहरीर नहीं पहुंची है। पुलिस भी वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
टीवी-9 भारतवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरा मामला अमीनगर सराय के फव्वारा चौक के पास हिसावदा मार्ग का है। जानकारी के अनुसार कॉलेज की छुट्टी के बाद हिसावदा मार्ग और पूठड गांव की छात्राओं के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ग्रुप की छात्राएं आमने-सामने आ गईं। छुट्टी के बाद फव्वारा चौक से हिसावदा वाले मार्ग पर पूठड की छात्राओं ने हिसावदा की छात्राओं को रोक लिया। दोनों छात्राओं के गुट के बीच जमकर मारपीट होने लगी। छात्राओं ने एक-दृसरे को सड़क पर ही गिरा-गिराकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों गुटों में खूब लात घूंसे भी चले। चर्चा है कि छात्राओं के बीच यह झगड़ा एक लड़के से बातचीत करने को लेकर हुआ है।
बीच सड़क पर छात्राओं के बीच हो रही इस महाभरत को आस पास के लोग और दुकानदार भी देखते रहे। मारपीट बढ़ती देख कुछ लोगों ने छात्राओं को शांत कराने की कोशिश कि लेकिन नाराज छात्राएं नहीं मानी। कुछ राहगीरों ने छात्राओं के बीच हो रही झगड़े को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्राओं की यूनिफॉर्म देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सभी छात्राएं एक ही कॉलेज की छात्राएं हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। वीडियो देखकर मामले की जांच की जाएगी।