रात को प्रेमी से मिलने घर पहुंची प्रेमिका, एक-दूसरे के गले से लिपटे, कमरा खुलते ही चीख पड़े घर वाले
- कहते हैं प्यार अंधा होता है। एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमे खाने वाले लोग कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के उरई से सामने आया है। यहां एक युवती गांव के ही युवक से बेइंतहा प्यार करती थी।
कहते हैं प्यार अंधा होता है। एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमे खाने वाले लोग कई बार गलत कदम भी उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के उरई से सामने आया है। यहां एक युवती गांव के ही युवक से बेइंतहा प्यार करती थी। दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलते भी थे, लेकिन दोनों का प्यार उनके घर वालों को रास नहीं आया। दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। ये बात न तो प्रेमी बर्दाश्त कर पाया और न ही प्रेमिका। दोनों मिलने के लिए बहाने ढूंढ रहे थे। शुक्रवार की रात को प्रेमिका मौका पाते ही प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी के कमरे में जाते ही दोनों एक-दूसरे के गले लगे और फूट-फूट कर रोने लगे। कुछ देर बाद ही दोनों ने आत्महत्या कर ली। घर वालों ने जब कमरा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर चीख पड़े। युवक और युवती बल्ली से कपड़े के सहारे लटके मिले। युवक-युवती की खुदकुशी से गांव में सनसनी फैल गई।
बड़ागांव निवासी 24 वर्षीय कुंवारलाल और 19 वर्षीय पूनम निषाद में तीन सालों से दोस्ती थी, दोनों शादी कर एक साथ रहना चाहते थे। इसकी जानकारी पर दोनों के परिजनों ने उन पर सख्ती की। साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल की परिजनों ने जब शादी नहीं होने दी तो शुक्रवार रात पूनम, कुंवरलाल के घर मिलने पहुंच गई। देर रात दोनों ने एक साथ कमरे में बल्ली पर अलग-अलग कपड़े से फांसी लगा ली।
शनिवार सुबह पूनम के परिवार को वह नहीं दिखी तो कुंवारलाल के घर पहुंचे, वहां दोनों को फांसी पर लटका देख होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे। सीओ कालपी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों में काफ़ी समय से मिलना जुलना था, घर वाले इसका विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है।