Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl who committed suicide was gang raped in police increased section accused leg fractured

अंबेडकरनगर में सुसाइड करने वाली लड़की के साथ हुई थी दरिंगदी! पुलिस ने धारा बढ़ाई; आरोपियों के टूटे पैर

अंबेडकरनगर में दुपट्टे को फांसी बनाकर आत्‍महत्‍या करने वाली लड़की के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि लड़की के साथ दरिंदगी की गई थी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 01:26 PM
share Share

Ambedkarnagar News: यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार को दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर आत्‍महत्‍या करने वाली लड़की के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आरोप है कि लड़की के साथ दरिंदगी की गई थी। लड़की के पिता ने पुलिस पर मनमाने ढंग से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया था। विरोध के बाद पुलिस ने मामले में दुष्‍कर्म की धारा बढ़ा दी है। इस मामले में दो आरोपियों सत्‍यम उर्फ भोला यादव और समीर खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब न्‍यायालय ले जाते समय पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश में दोनों घायल हो गए हैं। संभवत: उनके पैर टूट गए हैं। दोनों का इलाज अंबेडकरनगर जिला अस्‍पताल के आर्थोपेडिक वार्ड में चल रहा है। एक अन्‍य आरोपी अभी तक फरार है।

मामला अंबेडकरनगर के राजेसुल्‍तानपुर थाना क्षेत्र का है। बीते शनिवार को 21 साल की लड़की ने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मामले में रविवार को लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शुक्रवार की रात नौ बजे उनकी पुत्री को सत्यम उर्फ भोला यादव निवासी समडीह, हरिश्याम यादव निवासी अलाउद्दीनपुर और समीर खान कादीपुर बहला फुसलाकर सत्यम के घर ले गए और दूसरे दिन शनिवार को 11 बजे दोपहर जूनियर हाईस्कूल पचरी के पास छोड़कर चले गए। जानकारी होने पर वे उसे घर लाये और पूछताछ की तो पुत्री ने बताया कि उक्त तीनों लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर उसे प्रताड़ित किया है। पूछताछ के बाद वे सब खेत पर चले गए जिसके बाद उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली।

पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। इसके साथ ही दो आरोपियों भोला यादव और समीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उनसे पुलिस ने मनमानी तहरीर ले ली। सामूहिक दुष्‍कर्म वाली बात गायब करा दी गई। सिर्फ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। उधर, थानाध्‍यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। वहां वीडियो ग्राफी के साये में डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

रेप की धारा बढ़ाई

पिता और परिवार की शिकायतें सामने आईं तो मामले में पुलिस सतर्क हो गई। सोमवार की देर शाम आरोपियों पर दुष्‍कर्म की धारा बढ़ाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। न्‍यायालय ले जाते समय आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश की जिसमें उनका पैर टूट गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें