Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl was raped madrasa on pretext giving her job video was threatened to go viral if she opened her mouth

नौकरी का झांसा देकर युवती से मदरसे में रेप, मुंह खोलने पर दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

  • यूपी के हरदोई जिले के कछौना थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में युवती को नौकरी का झांसा देकर मदरसे में दुष्कर्म किया गया। युवती का आरोप है कि सात सालों से उसका शोषण हो रहा है। आरोपी युवक उससे तीन लाख रुपये भी हड़प चुका है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कछौना (हरदोई)Fri, 15 Nov 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के हरदोई जिले के कछौना थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में युवती को नौकरी का झांसा देकर मदरसे में दुष्कर्म किया गया। युवती का आरोप है कि सात सालों से उसका शोषण हो रहा है। आरोपी युवक उससे तीन लाख रुपये भी हड़प चुका है। भाई की हत्या कर उसे गायब करने की भी बात कही है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि त्यौरी मतुआ के ग्राम लायकखेड़ा निवासी राजीव पिछले सात सालों से उसकी नौकरी लगवाने का झांसा देकर शारीरिक और आर्थिक शोषण कर रहा है। आरोप लगाया कि कछौना स्थित मेहरुननिशा मदरसे में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। यही नहीं, उससे करीब तीन लाख रुपये भी हड़प लिए। युवती के अनुसार, दो साल पहले जब उसके भाई को पता चला तो राजीव ने उसे मारकर कर गायब कर दिया। उसने मुंह खोलना चाहा तो मदरसे में बनाया गया अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया।

पिछले साल परिजनों ने उसकी शादी कर दी। राजीव अब उसके पति पर भी दबाव बना रहा है। पति को संकट में घिरता देख उसने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी राजीव की तलाश में जुट गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें