Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl student molested at night in bhu campus 3 guys were riding on bike students chased and caught 2

BHU कैंपस में रात में छात्रा से छेड़खानी, बाइक पर सवार थे 3 शोहदे; छात्रों ने 2 को दौड़ाकर पकड़ा

  • बिहार की मूल निवासी छात्रा बीएचयू में पढ़ती है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह बीएचयू कैंपस के स्वतंत्रता भवन के पास दोस्तों के साथ जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और फब्तियां कसने लगे। इसके बाद पास आए और छेड़खानी कर भागने लगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वाराणसी। वरिष्‍ठ संवाददाताWed, 13 Nov 2024 06:48 AM
share Share

BHU Campus: बीएचयू परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन के पास दोस्तों के साथ जा रही छात्रा के साथ सोमवार रात बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़खानी की। प्रकरण में दो आरोपियों को छात्रों ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीसरा भाग निकला। लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश की जा रही है।

गोपालगंज (बिहार) की मूल निवासी छात्रा बीएचयू में वोक की पढ़ाई करती है। वह सोमवार रात करीब 9:30 बजे स्वतंत्रता भवन के पास दोस्तों के साथ जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और फब्तियां कसने लगे। इसके बाद पास आए और छेड़खानी कर भागने लगे।

इस दौरान छात्रा के दोस्तों ने दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा बाइक से भाग निकला। सूचना पर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस के कर्मचारी पहुंचे और पकड़े गए दोनों युवकों को लंका पुलिस को सौंप दिया। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पकड़े गए युवक चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी नई बस्ती निवासी संजय साहनी और विमलेश साहनी हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। जबकि तीसरे युवक जेसीबी साहनी की तलाश की जा रही है।

पिछले साल हुई थी गैंगरेप की घटना

पिछले साल आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना से हड़कंप मच गया था। इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था और कैंपस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर गंभीर सवाल उठे थे।

टीचर से छेड़छाड़ में सिपाही को पकड़ा

उधर, बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास स्कार्पियो सवार सिपाही को युवकों ने अध्यापिका के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए सोमवार रात पकड़ लिया। हालांकि लंका पुलिस के अनुसार अध्यापिका ने सिपाही के बजाय युवकों पर आरोप लगाया था, जो मौके से भाग निकले। लिहाजा सिपाही को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। बिहार पुलिस का कैंसर पीड़ित सिपाही बीएचयू में इलाज के लिए आया था। किसी परिचित ने उसे मदद के लिए दो छात्रों के नाम और नंबर दिए थे।

सिपाही बीएचयू में दोनों छात्रों से मिला। दोनों छात्र उसके साथ स्कार्पियो में बैठे। फिर नशे में धुत छात्र उसे लेकर हैदराबाद गेट की गये। वहां एक अध्यापिका अपने छात्रों से बातचीत कर रही थीं। तभी स्कार्पियो सवार छात्र हूटिंग करने लगे। इस पर अध्यापिका से बात कर रहे विद्यार्थियों ने दौड़ाया तो स्कार्पियो सवार छात्र कूदकर भाग गये। जबकि सिपाही पकड़ा गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसे लंका पुलिस को सौंपा। अध्यापिका ने बताया कि सिपाही ड्राइविंग कर रहा था, जबकि उसके साथ बैठे छात्रों ने हूटिंग की थी। सिपाही की गलती नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। उधर दोनों युवकों की पहचान रुइया हॉस्टल के छात्रों के रूप में हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें