Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl student accuses professor of sexual harassment investigation started in jaunpur

'केबिन में बुलाकर अश्‍लील हरकतें करते हैं सर', छात्रा के आरोपों से यूनिवर्सिटी में हड़कंप: VC ने बिठाई जांच

  • एक छात्रा द्वारा प्रोफेसर पर लगाए गए आरोपों से हड़कंप मच गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे व्हाट्स ऐप कॉल और चैटिंग के जरिए परेशान करते थे। केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे। प्रोफेसर शाम को नशे में उसे फोन करके अनुचित बातें करते थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, जौनपुर। हिन्‍दुस्‍तानSun, 29 Sep 2024 02:17 PM
share Share

Allegation of sexual harassment in university: यूपी की पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा प्रोफेसर पर लगाए गए आरोपों से हड़कंप मच गया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे व्हाट्स ऐप कॉल और चैटिंग के जरिए परेशान करते थे। अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे। प्रोफेसर शाम 7:30 से 8:00 बजे के बीच नशे में उसे फोन करके अनुचित बातें करते थे और वीडियो कॉल करने के लिए दबाव डालते थे। छात्रा के इन आरोपों पर कुलपति डॉ. वंदना सिंह ने छात्रा के उत्पीड़न की जांच शुरू करा दी है। उन्होंने पीड़िता और कथित शिक्षक की टेलीफोनिक बातचीत के एक वायरल ऑडियो को भी जांच के लिए यौन उत्पीड़न सेल को सौंपा है। आरोप है कि कथित शिक्षक ने छात्रा से मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक बातचीत की। लाइव हिन्‍दुस्‍तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। कमेटी की अध्यक्षता डॉ.नूपुर तिवारी करेंगी।

डॉ. नुपुर ने पुष्टि की है कि मामला आंतरिक शिकायत जांच प्रकोष्ठ के पास आया है। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। छात्रा का आरोप है कि जब वह प्रोफेसर की कॉल का जवाब नहीं देती थी या उनके चैम्बर में जाने से इनकार करती थी तो वे उसे अन्य छात्रों के सामने डांटते और अपमानित करते थे। छात्रा ने यह भी बताया कि प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष और सीनियर छात्रों के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां की हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में शिक्षक ने पहले छात्रा का हालचाल पूछा फिर कहा कि वह ऑफिस में है। वह उसे वीडियो कॉल करे। उनकी जिद के बावजूद छात्रा ने वीडियो कॉलिंग से इनकार कर दिया। तब उन्‍होंने फोन कॉल काट (डिस्कनेक्ट) दिया। उधर, छात्रा और कथित शिक्षक की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया।

विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने क्‍या कहा

पीयू मीडिया समन्वयक डॉ. मनोज के मुताबिक वीसी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने इसकी जांच शनिवार को यौन उत्पीड़न सेल को सौंप दी।

क्‍या बोली पुलिस

थाना प्रभारी सरायख्वाजा राज नारायण चौरसिया ने बताया, जिस प्रोफेसर पर आरोप है वह छुट्टी पर चले गए हैं। जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें