Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl fell love with her friend both them lived together now girls reached police station and are adamant on gay marriage

युवती को सहेली से हुई मोहब्बत, दोनों लिवइन में रहीं, अब थाने पहुंचकर समलैंगिक विवाह पर अड़ी युवतियां

  • यूपी के मेरठ में समलैंगिक विवाह करने पर अमादा युवतियों का मामला शुक्रवार शाम तूल पकड़ गया। एक युवती के परिजन आरोपी युवती के घर जा धमके और हंगामा कर दिया। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, कार्यालय संवाददाताFri, 13 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में समलैंगिक विवाह करने पर अमादा युवतियों का मामला शुक्रवार शाम तूल पकड़ गया। एक युवती के परिजन आरोपी युवती के घर जा धमके और हंगामा कर दिया। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों से बात की। परिजनों का आरोप था उनकी बेटी को अपहरण कर लाया गया है। उसे जबरन ड्रग्स देकर भविष्य बर्बाद करने की तैयारी की जा रही है।

पल्लवपुरम क्षेत्र निवासी युवती का सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली सहेली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीवन बिताने का मन बना लिया और लिव इन में रहने लगीं। परिजनों को भनक लगी तो उन्होंने बंदिश लगा दीं। करीब एक माह पहले दोनों युवतियां छिपते छिपाते पुलिस आफिस पहुंची और अफसरों से मदद की गुहार लगाई।

उन्होंने कहा कि वह समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं लेकिन परिवार तैयार नहीं हैं। अफसरों ने दोनों युवतियों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। इसकी भनक पल्लवपुरम निवासी युवती के परिवार को लगी तो उन्होंने सख्ती बढ़ा दी और अपनी बेटी को बागपत निवासी रिश्तेदार के यहां भेज दिया। आरोप है शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र निवासी युवती उससे मिलने बागपत पहुंची और बहाने से उसे अपने साथ लेकर आ गई।

परिजनों को इसका पता लगा तो वह बेटी को ढूंढते हुए सिविल लाइन क्षेत्र के उसी मोहल्ले में पहुंच गए, जहां दूसरी युवती रहती थी। उन्होंने हंगामा कर दिया और बेटे के अपहरण का आरोप लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पल्लवपुरम से आए लोगों का कहना था कि उनकी बेटी को ड्रग्स का सेवन कराया जा रहा है। उन्हें जानकारी मिली है कि जो युवती उसे लेकर आई है, वह एक गिरोह से जुड़ी है। यह गिरोह युवती को नशे का आदी बनाता है और फिर मौका पाकर युवती को बेच देता है। काफी देर हंगामा होता रहा। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें