आगरा के अपार्टमेंट में चौथी मंजिल से गिरकर लड़की की मौत, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप
आगरा के संस्कृति अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर 18 साल की लड़की की मौत हो गई। वह फ्लैट में घरेलू कामकाज करने जाया करती थी। युवती कैसे गिरी इसे लेकर संशय की स्थिति है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मान रही है। वहीं, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

आगरा के पश्चिमपुरी (सिकंदरा) स्थित संस्कृति अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वह फ्लैट में घरेलू कामकाज करने जाया करती थी। युवती कैसे गिरी इसे लेकर संशय की स्थिति है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मान रही है। वहीं, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पिता ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। लूट और हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात में उलझी पुलिस ने इस मामले में अभी गहराई से जांच नहीं की है।
मूलत: डौकी निवासी वीरू परिवार सहित शास्त्रीपुरम में किराए पर रहता है। जनरल स्टोर की दुकान पर काम करता है। बेटी पूनम (18) और शिवानी (15) घरेलू काम काज करने संस्कृति अपार्टमेंट आया करती थीं। दोनों अलग-अलग फ्लैट में काम करती थीं। रविवार की दोपहर पूनम संदिग्ध परिस्थिति में चौथी मंजिल की पिछली बालकनी से नीचे गिरी थी। गिरने के बाद मौके पर काफी देर तक तड़पी। जब तक अस्पताल भेजा गया उसकी मौत हो चुकी थी।
पूनम की छोटी बहन शिवानी ने घरवालों को बताया कि वह रजिस्टर में एंट्री कराकर लिफ्ट में चली गई थी। पूनम पीछे रह गई थी। वह उसके बाद लिफ्ट से ऊपर गई थी। कुछ देर बाद उसे शोर शराबा सुनाई पड़ा। बाहर आई तो देखा कि पूनम लहूलुहान हालत में पड़ी हुई है। कोई मदद को नहीं आया था। शिवानी ने खुद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि परिजन एक युवक को घटना के लिए आरोपित कर रहे हैं। पिता ने तहरीर दी है। पुलिस जांच करेगी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। वजह जांच में पता चल जाएगी।
कैलाश विहार में हुई थी घटना
कैलाश विहार स्थित एक अपार्टमेंट में ऐसी ही घटना हो चुकी है। नगला बूढ़ी निवासी एक युवती फ्लैट में बच्चों की केयरटेकर के रूप में रहती थी। वह सातवीं मंजिल से गिरी थी। पुलिस की जांच में मामला खुदकुशी का निकला था। हालांकि इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।