बाइक सवार युवक की लाठी- डंडे और राड से पीटकर हत्या
Ghazipur News - बारा(गाजीपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट- बारा मुख्य मार्ग पर एक

बारा(गाजीपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट- बारा मुख्य मार्ग पर एक बंद पड़े होटल के समीप बाइक सवार छह बदमाशों ने शनिवार की देर रात युवक की लाठी- डंडे और राड से पीटकर हत्या कर दी। युवक अपने दो दोस्तों के साथ मां कामख्या धाम से निशा आरती में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। युवक बिहार प्रांत के बक्सर जनपद के मुफ्फसिल थाना के चौसा नगर पंचायत का रहने वला है। पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। मामले में चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बिहार प्रांत के बक्सर जनपद के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चौसा नगर पंचायत निवासी 23 वर्षीय देव कसेरा पुत्र ज्योति प्रकाश अपने दोस्त रोहित मिश्र और मोती प्रकाश के साथ मां कामाख्या धाम में शनिवार की निशा आरती में शामिल होकर रात 1 बजे के बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गहमर कोतवाली के ताड़ीघाट- बारा मुख्य मार्ग पर एक बंद पड़े होटल के समीप पहुंचा कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उसे घेर लिया। इस दौरान रोहित और मोती भाग निकले। जबकि देव कसेरा बदमाशों के हत्थे चढ़ गया। बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ लाठी- डंडे और राड से प्रहार कर अचेत कर दिया। मरा हुआ समझकर वहां से घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के भदौरा स्वास्थ्य केंद्र ले गई। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले में चार संदिग्धों से को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।