Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsYouth Jumps from Moving Train at Audihar Junction Sustains Serious Injuries

चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल

Ghazipur News - सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन पर एक युवक ने चलती ट्रेन से कूदकर गंभीर चोटें खाईं। 32 वर्षीय सनी कन्नौजिया घर से घूमने निकला था और कुंभ स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहा था। ट्रेन के न रुकने पर घबरा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
चलती ट्रेन से गिरकर युवक घायल

सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार रेलवे जंक्शन पर शनिवार को चलती ट्रेन से एक युवक कूद गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे आरपीएफ के जवान द्वारा तत्काल सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत बेहद गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के ग्राम सभा सिंगारपुर निवासी 32 वर्षीय सनी कन्नौजिया पुत्र टेल्हू कन्नौजिया शनिवार की सुबह घूमने जाने के लिए घर से निकला था। इस बीच वह औड़िहार से मऊ के लिए रवाना हुआ। इसके बाद वहां से शाम करीब 4 बजे एक कुंभ स्पेशल में सवार होकर लौट रहा था। उसे औड़िहार में उतरना था, लेकिन यहां पर ट्रेन नहीं रूकी। ट्रेन को न रूकता देखकर वह घबरा गया और वह चलती हुई ट्रेन से कूद पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें