Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsYouth arrested with four wheeler including cartridge and cartridge

तमंचा व कारतूस सहित चार पहिया वाहन के साथ युवक गिरफ्तार

Ghazipur News - थाना क्षेत्र की पुलिस ने सीधागरघाट चट्टी के समीप युवक को एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ और एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 17 May 2021 03:05 AM
share Share
Follow Us on

कासिमाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

थाना क्षेत्र की पुलिस ने सीधागरघाट चट्टी के समीप युवक को एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ और एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य दो सहयोगी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के नगवा के एक सुनसान जगह से लूट किये गये डंफर सहित एक ट्रैक्टर को बरामद किया है।

कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट को अंजाम देने वाला आरोपित सीधागर क्षेत्र से ही अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी से गुजरने वाला है। इसपर कोतवाल श्यामजी यादव अपने सहायक दरोगा फूलचंद पांडेय व अन्य आरछिओं के साथ सीधागर पहुंच गये और आरोपितों की तलाश में रास्ते से आने वाली गाड़ियों की जांच करने लगे। इसी बीच आरोपित को आता देख उसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह भागने लगा, तभी पुलिस ने उनमें से एक को पकड़ लिया, लेकिन दो अन्य वहां से भागने में कामयाब हो गए। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम व पता शिवांशु शर्मा उर्फ बब्बल पुत्र अलोपीशंकर शर्मा उर्फ संजय सिंह निवासी सहमन थाना मेजा जिला प्रयागराज बताया। उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। वहीं उसकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के नगवा में एक सुनसान जगह से डंफर व ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस थाना ले आयी। पूछताछ में उसने फरार दो आरोपितों की पहचान कल्लू पांडेय पुत्र अज्ञात निवासी वीरपुर थाना करछना जिला प्रयागराज और दूसरा गोलू मिश्रा पुत्र भोलू मिश्रा निवासी इमिलिया सहमन जिला प्रयागराज के रूप में बतायी है। पुलिस आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया और शेष दो अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें