डेढ़ करोड़ की चरस के साथ युवक गिरफ्तार
Ghazipur News - जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमानियां रेलवे स्टेशन पर गुरुवारडेढ़ करोड़ की चरस के साथ युवक गिरफ्तार

जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमानियां रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर नार्कोटिक्स विभाग ने एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी 12142 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में सफर कर रहा था। टीम उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उसके पास से पांच किलो चरस बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर नारकोटिक्स विभाग की टीम को युवक के संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पहले से थी। टीम उसका पीछा कर रही थी। युवक पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेन पकड़कर यात्रा कर रहा था। जैसे ही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जमानिया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकी, पहले से मौजूद नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर रवि प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने उसे ट्रेन के एसी बोगी के अंदर घुस कर दबोच लिया। आरोपी को रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ कार्यालय में ला कर तलाशी ली गई तो पांच किलो चरस बरामद हुआ। नारकोटिक्स के अनुसार चरस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। नार्कोटिक्स टीम युवक को हिरासत में लेकर पटना चली गई। इस संबंध में आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि एक युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। नार्कोटिक्स टीम जांच कर रही है। टीम ने पकड़े गए युवक का नाम नहीं बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।