ट्रेन के सामने कूद युवती ने दी जान
Ghazipur News - नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पश्चिमी आउटर सिंगल के पास शनिवार को
नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पश्चिमी आउटर सिंगल के पास शनिवार को सुबह 11 बजे एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर माझा के पचारा गांव निवासी अच्छे लाल की 26 वर्षीय पुत्री राजनन्दनी शनिवार को घर से साइकिल लेकर नंदगज किसी काम से आयी थी। वह बाजार में साइकिल रख कर पैदल ही पश्चिमी रेलवे लाइन के तरफ जा रही थी तभी वाराणसी के तरफ से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। ट्रेन के नीचे शव फंसने से ट्रेन क्रासिंग पर 10 मिनट तक खड़ी रही। जब ट्रेन चली गयी तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो युवती का बैग मिला जिसमे उसका नाम पता चला। लोगों ने इसकी सूचना परिवार और जीआरपी गाजीपुर को दी। मृतका अकेली थी और उसके दो भाई है। मृतका की माँ सविता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।