भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में कृषि की अहम भूमिका : संगीता बलवंत
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कॉलेज में बुधवार को बीएससी कृषि के छात्रों के लिए

गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कॉलेज में बुधवार को बीएससी कृषि के छात्रों के लिए “संरक्षण कृषि: मृदा स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार के लिए आधुनिक तकनीकें ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संगीता बलवंत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि कृषि भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में अहम भूमिका निभाया है।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने कहा कि कृषि क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं में है, जिसे बजट में भी विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब पांच लाख रुपये तक का ऋण किसानों को पात्रता पूरी करने पर उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने का सतत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है, जिसमें कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका है। वर्तमान सरकार कृषि शिक्षा को भी बढ़ावा दे रही है, जिसके तहत कई नए कृषि संस्थानों और विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। विशिष्ट अतिथि कृषि उप निदेशक डा. अतींद्र सिंह ने कृषि सुधार एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंद्ध में विस्तार से जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मृदा संक्षरण और कटाव को रोकने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए सीढ़ीदार खेतों, कवर फसल और मृदा संशोधन जैसी तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य में सुधार कर कृषि उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि कृषि व्यवसाय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जो सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित नहीं हैं। शहरी युवाओं को भी उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करती हैं। इस दौरान कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डा. जी सिंह, प्रोफेसर डा. अरुण कुमार यादव, डा. योगेश कुमार, डा. शिव शंकर सिंह यादव, डा. अशोक कुमार, कृषि वैज्ञानिक डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।