पोषण समिति की बैठक में कर्मी अनुपस्थित, मांगा जवाब
पोषण समिति की बैठक में कर्मी अनुपस्थित, मांगा जवाब
राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में शासन द्वारा सितंबर माह को मनाया जा रहा है। इसके क्रियान्वयन के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ ही कन्वर्जेंस में शामिल सभी विभागों के साथ बुधवार को सैदपुर तहसील में उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों के माध्यम से पोषण माह सुचारु रूप से चलाने के लिए कहा। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
उप जिलाधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने सभी विभागों को उनके दायित्वों के बारे में बताते हुए पोषण माह के साथ हीं शासन के तरफ से जो भी गाइडलाइंस आए हुए हैं उसे शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा चिन्हित किए गए कुपोषित बच्चों गर्भवती माताओं का नियमित टीकाकरण,स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उनके कुपोषित होने के कारणों के बारे में पता लगाकर उसके निराकरण कर कार्ययोजना तैयार करे। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को को निर्देश दिया कि वह पोषण माह के द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही स्कूल पर आने वाले बच्चे को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए किचन गार्डन की सब्जियां उन्हें उपलब्ध कराएं। ताकि वह कुपोषित से सुपोषित हो सके। पंचायती राज विभाग को प्रत्येक गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। वहीं खाद्य विभाग को गांव में रहने वाली कुपोषित बच्चे व गर्भवती माताओं को दी जाने वाली खाद्यान्न की आपूर्ति समय से कराने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर कमलेश पांडेय, रेखा, मधुकर, डा. संजीव कुमार सिंह, असलम खान, गुलाब पांडे, यशवंत गौतम, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।