ट्रेन से कटकर महिला की मौत
Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में गुरुवार को 72 वर्षीय प्रभावती देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने महिला को रुकने के लिए चिल्लाया, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।...
पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के सामने रेल पटरी पर गुरुवार की शाम महिला की कटी लाश मिली। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जीआरपी के क्षेत्र का मामला बताते हुए उन्हे सूचित कर दिया। गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों ने उसकी पहचान 72 वर्षीय प्रभावती देवी पत्नी चन्द्रमा चौहान निवासी ग्राम कबीरपुर के रूप में किया। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि लाइन पार कर रही महिला को रूकने के लिए चिल्लाया लेकिन महिला की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण रूकी नहीं उसी समय आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गयी जिससे मौके पर मौत हो गयी। मृतका अपने पीछे दो पुत्र राधेश्याम चौहान व उमा शंकर चौहान छोड़ गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।