पूर्व चेयरमैन से वेतन की रिकवरी को भेजा पत्र
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बहादुगंज के चेयरमैन रियाज अंसारी
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बहादुगंज के चेयरमैन रियाज अंसारी की पत्नी पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन से फर्जी प्रमाण पत्र पर सहायक शिक्षक की नौकरी करने के मामले में वेतन की रिकवरी होगी। इसको लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा मदसातुल मसाकीन के प्रबंधक को नोटिस जारी किया था। लेकिन जवाब नहीं मिला। इसको लेकर अल्पसंख्यक अधिकारी ने फिर से नोटिस जवाब कर वेतन रिकवरी करने को कहा है।
बता दें कि मदरसा मदरसतूल मसाकीन में सहायक अध्यापिका के पोस्ट पर पूर्व चेयरमैन निकहत अंसारी तैनात थी। लेकिन उनके प्रमाण पत्र जांच में फर्जी मिले थे। इस मामले में रजिस्ट्रार, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षक परिषद ने परवीन के वेतन पर रोक लगाते हुए मामले में कानूनी जांच का आदेश पारित किया था। इस मामले में विभागीय जांच में निकहत परवीन पर लगे आरोप सही पाए गए थे। दोषी पाते हुए निकहत को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके साथ ही निकहत सहित उसकी नियुक्ति में शामिल अन्यों पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में निकहत पति और वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी को जेल जाना पड़ा था। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से 29 अगस्त को नोटिस जारी कर फिर से वेतन रिकवरी के लिए मदरसे के प्रबंधक को निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।