Wheat Harvest Delayed Government Procurement Yet to Begin in Jamaniya गेहूं की कटाई नहीं होने से खरीद धीमी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsWheat Harvest Delayed Government Procurement Yet to Begin in Jamaniya

गेहूं की कटाई नहीं होने से खरीद धीमी

Ghazipur News - जमानियां में गेहूं की कटाई अभी शुरू नहीं हुई है, जिससे सरकारी खरीद केंद्र पर खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 2 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं की कटाई नहीं होने से खरीद धीमी

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है जिसके कारण राजकीय गेहूं केंद्र पर सरकारी खरीद की शुरुआत नहीं हो रही है। इस वर्ष सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिसमें 20 रुपया उतराई छिनाई कुल 2445 क्विटल निर्धारित हुई। क्षेत्र में करीब 81622 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल उगाई गई है। वर्तमान में गेहूं की फसल में दाने पड़ चुके हैं। हालांकि अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी क्रय केंद्रों का संचालन शुरू करा दिया है। किसानों से बराबर संपर्क साधने और राजकीय गेहूं केंद्र पर खरीद के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है। राजकीय क्रय गेहूं केंद्र पर कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहते है। लेकिन कटाई शुरू नहीं होने के कारण किसान अपने गेहूं को बेचने के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच रहे है। इस संबंध में केंद्र विपणन अधिकारी आशुतोष चौरसिया ने बताया कि राजकीय गेहूं क्रय केंद्र प्रतिदिन खोला जाता है। लेकिन अभी फसल की कटाई शुरू नहीं होने पर खरीद नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कटाई शुरू होने के बाद खरीद होने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।