पाइप फटने से पेयजल आपूर्ति रही प्रभावित
गाजीपुर में विकास भवन के पास पेयजल पाइप बुधवार रात फट गई, जिससे गुरुवार सुबह सैकड़ों घरों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। सीवर काम के दौरान जेसीबी से ठोकर लगने से पाइप फटी। जलनिगम को सूचना देने के...
गाजीपुर। शहर के विकास भवन के समीप पेयजल की पाइप बुधवार देर रात फट जाने से गुरुवार सुबह सैकड़ों घरों तक पानी आपूर्ति प्रभावित रही। यहां चल रहे सीवर के काम के दौरान जेसीबी से खुदाई करते समय पाइप में ठोकर लगने से फट गई। इसके बाद पूरी रात यहां पानी बहता रहा, जिससे जल जमाव हो गया था। सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो तुरंत जलनिगम कार्यालय को इसकी जानकारी दी गयी। सुबह पानी घरों तक नहीं पहुंचने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। करीब साढ़े नौ बजे पहुंचे कर्मचारियों ने मोटर लगाकर यहां लगे पानी को निकालना शुरू किया। इसके बाद फटी पाइप को ठीक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।