Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsWater Supply Crisis in Khanpur Water Tanks Under Construction for Two Years

अधूरे निर्माण से नहीं पहुंच सका लोगों के घरों में पानी

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सैदपुर इलाके के 38 ग्राम पंचायतों में जल

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 5 Jan 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सैदपुर इलाके के 38 ग्राम पंचायतों में जल निगम की जल जीवन मिशन योजना पर जिम्मेदारों ने पानी फेर दिया। योजना के तहत बनाई जाने वाली पानी टंकी से अभी तक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है। जबकि अधिकांश पानी टंकी का कार्य आधा अधूरा हैं। निर्माण की दशा में ही संस्था के ठेकेदार कार्य ठप कर चले गए हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पानी की टंकी से लोगों को जल मिलना मुश्किल है।

नवंबर 2019-20 में जल निगम की ओर से बनाए 75 करोड़ रुपये के लागत से सैदपुर विकास खंड इलाके के 38 गांवों में लोगों की पेयजल आपूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन, दो साल बीतने के बाद भी अधिकांश पानी टंकी निर्माणाधीन हैं। रामपुर, सिधौना, खानपुर, अमेहता के राजकुमार, अमित सिंह, राकेश मिश्रा और लालबहादुर आदि ने बताया कि दो साल पहले टंकी निर्माण के साथ ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था। पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया। लेकिन, पानी की टंकी का निर्माण कार्य अभी भी कई गांवों में आधी अधूरी है। कई गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि एक साल पहले ही कार्यदाई संस्था के मजदूर गायब हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को नल से घर तक जल पहुंचने की आस टूटने लगी है। इतना ही नहीं टंकी का काम तो ही उसके बाद से पानी टंकी में कोई देखभाल करने वाला भी नहीं है। फरिदहा अनौनी के पिंटू व बच्चा पाण्डेय आदि ने बताया कि छह महीने से उनके गांव स्थित पानी टंकी का निर्माण कार्य ठप है। सौना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी में कुछ ही कार्य बचा था। लेकिन, काम पूरा होने से पहले ही संस्था के लोग गायब हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें