मतदान बूथों का किया निरीक्षण
जमानियां में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम अभिषेक कुमार ने मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ कर्मियों से जानकारी ली और बताया कि यह पुनरीक्षण 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान मतदाता...
जमानियां। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार ने क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने ढढनी, राघोपुर, संबलपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर मतदान बूथों पर कार्य में लगे बीएलओ कर्मी से पूछताछ कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा। विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित है। बताया कि पुनरीक्षण के दौरान मतदाता अपने नाम की जांच कर सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करवा सकते है। बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए इच्छुक व्यक्ति मतदान बूथों पर पहुंचकर सहायता ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।