Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरVoter Verification Program SDM Inspects Polling Booths in Jamaniya

मतदान बूथों का किया निरीक्षण

जमानियां में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम अभिषेक कुमार ने मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ कर्मियों से जानकारी ली और बताया कि यह पुनरीक्षण 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान मतदाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 23 Nov 2024 10:13 PM
share Share

जमानियां। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को एसडीएम अभिषेक कुमार ने क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने ढढनी, राघोपुर, संबलपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर मतदान बूथों पर कार्य में लगे बीएलओ कर्मी से पूछताछ कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। यह पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा। विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित है। बताया कि पुनरीक्षण के दौरान मतदाता अपने नाम की जांच कर सकेंगे और आवश्यकता पड़ने पर नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करवा सकते है। बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए इच्छुक व्यक्ति मतदान बूथों पर पहुंचकर सहायता ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें