Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVirat Wrestling Competition Held at Bhimapar Temple Promoting Indian Culture and Sports

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

Ghazipur News - भीमापार में भटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में स्व. बाला सिंह स्मारक विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि संजय सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 16 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

सादात। भटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर भीमापार में रविवार को स्व. बाला सिंह स्मारक विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पकज उर्फ चंचल सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया। आयोजक प्रिंस सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। स्वजनपद समेत जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, हाथरस के पहलवानों ने दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष होने के नाते वह इस क्षेत्र के पहलवानों के उत्थान के लिए काम करेंगे। उन्होंने यह गद्दे की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। कुश्ती खेल ही नहीं, बल्कि भारतीय कला, संस्कृति और मनोरंजक परंपरा का हिस्सा भी है। प्रतियोगिता में पांच हजार से डेढ़ लाख रूपए तक के ईनामी राशि की कुश्ती हुई, जिसमें दर्जनों पहलवानों ने अपना दांव-पेंच आजमाया। इस दौरान रामेश्वर पहलवान और विजय बाबर के बीच डेढ़ लाख रूपए की कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं उदयवीर कोटिसा व पवन हाथरस के बीच 60 हजार की कुश्ती, अमित करमपुर व राजबहादुर सतमेसरा के बीच 35 हजार की कुश्ती भी बराबरी पर रही। पांच हजार की कुश्तियों में साहिल शेखपुर छपरा को पुष्कर मदनापुर ने, आशीष भीमापार ने अजय अजगरा को पटखनी दी। बीस हजार की हुई शिवानंद संतकबीरनगर ने संदीप वाराणसी को पटखनी दी। इस मौके पर संतोष यादव, हिमांशु सिंह, आशीष श्रीवास्तव, बबलू यादव, मुन्ना सिंह, डीएन सिंह, रोहित गुप्ता रहे। आयोजक प्रिंस सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें