Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsViolent Attack in Manjhariya Village Three Arrested for Assault

मारपीट में तीन लोगों के खिलाफ केस

Ghazipur News - जमानिया के मनझरिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक आलोक यादव के साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 28 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में तीन लोगों के खिलाफ केस

जमानिया। थाना क्षेत्र के मनझरिया गांव में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट की घटना में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनझरिया निवासी आलोक यादव ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें आलोक यादव घायल हो गया। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दिए। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोग लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें