Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVillagers do a check on the recovery of the dead body of the student

छात्र का शव बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Ghazipur News - मंगई नदी में डूबे छात्र का शव दूसरे दिन नहीं मिलने के बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 10 Aug 2020 11:35 PM
share Share
Follow Us on

मंगई नदी में डूबे छात्र का शव दूसरे दिन नहीं मिलने के बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। सुबह दस बजे लठ्ठुडीह बाजार के पास जुटे परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। लठ्ठुडीह बाजार के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने चितबड़ागांव मोहम्मदाबाद को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अविंलब बरामदगी की मांग करते हुए अधिकारियों को मौके पर बुलाया। एसडीएम और सीओ के निर्देशन में जुटे गाेताखाेरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव नदी के अंदर से बरामद कर लिया। इसके बाद जाम तो समाप्त हुआ लेकिन परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव से लिपटकर रोते नजर आए।

रक्षाबंधन पर नरही बलिया निवासी गोविंद (16) अपनी बहन से राखी बंधवाने उसके गांव लठ्ठुडीह में आया था। दोपहर बाद निकला और मगंई नदी के रेलिंग पर अपना शर्ट और चप्पल उतार कर बैठ गया, इस दौरान वह नदी के किनारे गया और पुल से गिर गया। बताया कि मृतक गोबिंद अपने गावं से रक्षाबंधन के दिन ही अपनी बहन रबीन से राखी बंधवाने आया था और बहन के कहने पर रुक गया था। बहन के घर पर रहते हुए रविवार को घूमने के लिए मंगई नदी किनारे गया था। पुल की रेलिंग पर बैठा था तभी संतुलन बिगड़ने से गिर गया। गिरते हुए देखकर जब चरवाहों ने शोर मचाया और पुलिस बुलाई तब तक वह डूब चुका था। गोविंद को तैरना नहीं आता था इसके चलते वह बचाव की कोशिश भी नहीं कर सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों के साथ उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल सका। रात होने पर तलाश बंद कर दी और सुबह देरी से गोताखोरों ने तलाश की शुरूआत हुई। इससे आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर आकर नारेबाजी करते रहे और सड़क को जाम कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस खोज नहीं कर रही है और लापरवाही बरत रही है। जिसके विरोध में हम उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के बिना नहीं मानेंगे। इसके बाद जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद विनय गौतम, इंस्पेक्टर अषेशनाथ सिंह समेत कई पुलिसअधिकारी मौके पर पहुंचे और शव की तलाश फिर तेज कर दी गई। सीओ के आश्वासन पर सुबह दस बजे से डेढ़ घंटे तक लगा जाम समाप्त हुआ।

इसके बाद कड़ी मशक्कत के बीच गोताखोरो ने नाव के सहारे युवक की खोज करते हुए काफी दूरी पर एक झुरमुट से शव बरामद किया। उसे लेकर बाहर आए तो परिजन लिपटकर रोने लगे। इसके बाद पुलिस ने परिवार के अन्य लोगों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि शव बरामद हो गया है और उसे पोस्टमाट्रम के लिए भेज दिया गया है। रात अधिक होने के कारण नदी में छात्र गोविंद की तलाश नहीं की जा सकी।आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए रास्ता प्रभावित किया था जिसे खुलवा दिया गया, गांव में भी माहौल शांत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें