Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsVillage Panchayat Meeting Held on National Panchayat Raj Day in Saidpur Block

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर बेलहरी में लगी चौपाल

Ghazipur News - खानपुर के सैदपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव और एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 25 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर बेलहरी में लगी चौपाल

खानपुर। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर सैदपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेलहरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव और एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने लोगों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही ग्रामीणों को पंचायत विभाग के सभी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने को प्रेरित किया। चौपाल में अधिकारियों के समक्ष मनरेगा जॉब कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन कृषि तथा राजस्व विभाग सिक्के संबंध काफी शिकायती आई है। इस दौरान बहुत सी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि बाकी शिकायतों का जल्द समाधान करने को संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत घरों में ही जाति, आय, जन्म, मृत्यु, किसान सम्मन निधि और मनरेगा संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए ग्राम प्रधान और सचिव को तैनात किया गया है, जो ग्रामीण को शिकायत का समाधान मौके पर ही करेंगे। इस मौके एडीओ पंचायत रमेश चंद्र सिंह, अतुल सिंह, विनोद तिवारी, रवि, मनोज, अभय, सुनील आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें