Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरVillage Dispute Over Fish Theft Leads to Police Case in Dildarnagar

मछली मारने का विरोध करने पर पीटा

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रकसहां ग्राम सभा के जगदीशपुर बस्ती में

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 2 Sep 2024 09:45 PM
share Share

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रकसहां ग्राम सभा के जगदीशपुर बस्ती में रविवार को ग्राम सभा के तालाब से मछली मारने का आरोप लगाते हुए बगेसरी निवासी रंगनाथ पांडेय ने थाना में तहरीर दिया। पुलिस ने पंकज राजभर, बृजेन्द्र राजभर, लालू राजभर, मोनू राजभर व सुरेंद्र राजभर के खिलाफ केस दर्ज किया।

रंगनाथ पांडेय ने बताया कि दो वर्षो से ग्राम प्रधान के जगदीशपुर स्थित तालाब पर मछली पालन कार्य की देखरेख करते हैं। शनिवार की रात 11 बजे ग्राम रकसहा के पूरवा जगदीशपूर के युवक पंकज राजभर,बृजेन्द्र राजभर, लालू राजभर, मोनु राजभर व सुरेंद्र राजभर तालाब पर आए तथा जबरदस्ती मछली मारने का प्रयास किए। मना करने पर जमकर पीट दिया। प्रधान प्रतिनिधि पर शिकायत करने पर एक युवक पंकज द्वारा कट्टा दिखा कर लहराते हुए प्रधान को भी देख लेने की धमकी दी। इस पर थाना निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि रंगनाथ पांडेय की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने सोमवार को तहरीर दिया है। कट्टा दिखाने की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें