Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरUttar Pradesh Women s Commission Vice Chairperson Visits Ghazipur Jail Advocates for Inmate Welfare

अपर्णा यादव ने महिला बंदियों का जाना हाल

गाजीपुर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला कारागार का दौरा किया। उन्होंने महिला बंदियों से मुलाकात की और जेलर को निर्देश दिया कि बंदियों को उचित भोजन और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 21 Nov 2024 12:04 AM
share Share

गाजीपुर। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बुधवार को जिला कारागार गाजीपुर में पहुंची। यहां पर महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदियों से मुलाकात कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जेलर राकेश कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि जेल नियमानुसार बंदियों को खाना दिया जाए। साथ ही सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान उन्होंने महिला बंदियों के साथ निरुद्ध बच्चों को गर्म कपड़े, खाने की वस्तु तथा पढ़ने के लिए पुस्तक और स्लेट का वितरण किया। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जेल में निरुद्ध महिला और पुरुष बंदियों के जीवन में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिया। इस दौरान डिप्टी जेलर सुखवती देवी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय सोनी, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव, जेल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अभय मौर्य, वीरेंद्र सिंह, संदीप यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें