सिधौना से प्रयागराज के लिए चलेगी महाकुंभ स्पेशल बस
Ghazipur News - फोटो-16फोटो-16 खानपुर। महाकुम्भ में गंगा, गोमती और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए उत्तर
खानपुर। महाकुम्भ में गंगा, गोमती और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के पहल पर उत्तर प्रदेश परिवहन की सिधौना-प्रयागराज महाकुम्भ स्पेशल बस सेवा सिधौना से प्रारंभ होगी। यह बस सेवा पूरे महाकुम्भ तक चलाई जाएगी। मंगलवार को सिधौना पहुंचे यूपी रोडवेज गाजीपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पांडेय ने बताया कि यूपी रोडवेज की 52 सीटर बस बुधवार से प्रतिदिन सिधौना पुलिस चौकी से सुबह 7:30 बजे प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी तथा प्रयागराज से शाम चार बजे सिधौना के लिए चलेगी। उक्त रोडवेज बस का किराया सिधौना से झूंसी तक 266 रुपए तथा सिविल लाइंस तक 274 रुपए होगा। 144 साल बाद लगे आस्था और अध्यात्म के समागम महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में बस सेवा प्रारंभ होने से खुशी है। आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आस्था के संगम महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।