समिति में शामिल होने के लिए करें आवेदन
गाजीपुर, संवाददाता। मत्स्यजीवी सहकारी समिति के गठन के लिए प्रदेश सरकार ने मछुआ
गाजीपुर, संवाददाता। मत्स्यजीवी सहकारी समिति के गठन के लिए प्रदेश सरकार ने मछुआ समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण पहल किया है। मत्स्य विभाग ने बहुउद्देशीय नई मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिये ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत है। इस पोर्टल से मछुआ समुदाय को सहकारी समितियों में शामिल होने से रोजगार के नये अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। जिला मत्स्य अधिकारी सपना पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के गठन के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल https//fisheries.up.gov.in पर मांगे जा रहे हैं। समिति गठन के लिए विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल वेवसाइट पर देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि समिति गठन के लिये न्यूनतम 27 सदस्यों का होना अनिवार्य है। वह प्रत्येक सदस्य समिति के कार्यक्षेत्र में रहता हो। एक परिवार से एक ही सदस्य को समिति में शामिल किया जायेगा। ये सदस्य मछली पकड़ने व पालने एवं विपणन के कार्य को करता हो। आवेदन करने वाले सदस्यों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।